Wpl के ऑक्शन हो चुकी है wpl कब शुरू होगा और कौन सी दो टीमों के बीच में पहला मुकाबला खेला जाएगा कहा खेला जायगा…
Wpl कब शुरू होगा
Wpl 2024 में पिछली बार wpl 2023 में जो दो टीम फाइनल में पहुंची थी उन्हें दो टीमों के बीच में पहला मुकाबला 2024 का खेला जाएगा पहला मुकाबला मुंबई और दिल्ली कैपिटल के बीच में खेला जाएगा यह मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा शाम को 7:30 बजे इससे पहले wpl की ओपनिंग सेरिमनी भी मनाई जाएगी|
WPL बहुत ही पसंदीदा गेम बनता जा रहा है जैसे कि IPL में पुरुष खेलते हैं वैसे ही WPLमें महिला खेलती है इसमें आईपीएल की जैसे ही पाँच टीम में है मुंबई, गुजरात, लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु पिछली बार मुंबई और दिल्ली के बीच में फाइनल हुआ था जिसमें मुंबई ने पहला खिताब उठाया था WPL का और इस बार उन्हें दो टीमों के बीच में ओपनिंग मैच भी खेला जाएगा|
Wpl में उसे बार मुंबई इंडियंस ने wpl का पहला खिताब उठाया था वही इस बार इन दोनों टीमों के बीच में पहला मुकाबला खेला जाएगा जो की 23 फरवरी को खेला जाएगा और इसका लास्ट मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा देखते है कौनसी दो टीम इस बार फाइनल में पहुंचती है Wpl की दूसरी चैंपियन टीम कौन सी टीम बनती है|
पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा
2024 का wpl का पहला मुकाबला 23 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा शाम को 7:30 बजे इसमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल पहला मुकाबला खेलने हुए नजर आएंगे