Ipl 2024: KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, कर दिया छक्को की बरसात?

IPL 2024 का आगाज होने से पहले ही KKR के खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने प्रैक्टिस के दौरान छक्के चौकों की कर दी बरसात मिचेल स्टॉक भी इन्हें देख चौंक गए।

Ipl 2024

IPL 2024 के लिए रिंकू सिंह ने की तैयारी

IPL 2023 का आगााज 22 मार्च से होने वाला है जिसमें पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच में खेला जाना है उससे पहले सभी टीम तैयारी में जुट चुकी है तो KKR की टीम भी तैयारी में जुटी है उसी में पिछले सीजन के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक रिंकू सिंह ने प्रैक्टिस के दौरान गगन चुम्मी छक्के और चौकों की कर दी बरसात मिचेल स्टाफ के गेंद को भी नहीं बक्से और उनको भी छक्के और चौकों के साथ डिल किया।

रिंकू सिंह का पिछला सीजन कैसा रहा

रिंकू सिंह ने अपनी खतरनाक पर लिखा बाजी के दम पर टीम इंडिया में भी जब बना ली थी बता दे कि उन्होंने गुजरात के यश दयाल को 5 दिन पर पांच छक्के लगाकर खूब तारी पटोरे और उसी की मदद से वह टीम इंडिया में भी खेल और पिछले सीजन उन्होंने KKR की तरफ 14 मैचों में 474 रन 150 की स्ट्राइक रेट से बनाये थे ।

IPL में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन कैसा रहा है

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क बन चुके हैं बता दे कि इन्हें 24 करोड़ 74 लख रुपए में खरीदा गया है साथ ही यह 2014 में आईपीएल में डेब्यू कर चुके थे उसके बाद से आईपीएल से मना कर दिया फिर इस बार ऑप्शन में उन्हें इतने पैसे में खरीदा गया आईपीएल के इतिहास में मिचेल स्टार्क नहीं 27 मैचों में 34 विकेट लिए हैं जिसमें से उनका 15 रन देकर 4 विकेट लेना बेस्ट रहा है।

आप सभी को बता दु दोस्तों की KKR के मिचेल स्टार्क और रिंकू सिंह दोनों चल जाते हैं तो KKR कि नय्या पर लग जाएगी क्योंकि KKR के गेंदबाजी यह संभाल लेंगे और बल्लेबाजी रिंकू सिंह संभाल लेंगे देखते हैं क्या होता है।

Leave a Comment

Exit mobile version