INDvsSA : 32/4 से Sachin-Uday ने INDIA को जिताया मैच, A comeback of the Ages!

INDvsSA : 32/4 से Sachin-Uday ने INDIA को जिताया मैच साउथ अफ्रीका के मुंह से मैच निकाल लिया एक समय ऐसा लग रहा था कि इंडिया हार गई लेकिन ऐसा प्रदर्शन दिया कि वापस जीत की कगार पर खड़ी गई और जीती भी?

Ind vs SA U19 Semifinal

Ind vs SA U19 Semifinal Highlights

दरअसल इंडिया और साउथ अफ्रीकी के बीच में U19 का पहला सेमीफाइनल खेला गया खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और इस मुकाबले को जीत लिया बता देंगे साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 रन बनाए थे 7 विकेट खोकर और वही टीम इंडिया ने 48 ओवर 5 केंद्र में 248 रन बनाकर 8 विकेट पर इस मैच को जीत लिया और फाइनल में एंट्री मार ली|

इंडिया जब बल्लेबाजी करने आई तो ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया इस मुकाबले को करवा देगी 32 रन पर चार विकेट हो गए लेकिन तो ऐसे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया की टीम को जीत तक पहुंचा दिया यहां तक की इंडिया के सभी क्रिकेट प्रीमियर टीवी तक बंद कर चुके थे लेकिन दो बल्लेबाजों ने टीम को साथ ही सभी क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर दिया|

अंडर-19 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के मिला एफ उदय सहारन ने 81 रनों की खतरनाक पारी खेली साथी उनके साथ देते हुए सचिन दास ने 94 रनों की खतरनाक पारी खेली इन दोनों खिलाड़ी ने टीम इंडिया को एक बार फिर बचा लिया जैसे की 2011 और 2023 में इंडिया में देखने को मिला था|

कल के मुकाबले में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के लिए बहुत ही ज्यादा संघर्ष कर रहे थे क्योंकि उनके सामने साउथ अफ्रीका के खतरनाक गेंदबाज खड़े हुए थे ऐसी गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करके जीत तक पहुंच कर जीत हासिल करना बहुत ही अच्छी बात है अगर साउथ अफ्रीका फाइनल में जाती तो अपने बॉलिंग के दम पर लेकिन टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने उनके गेंदबाजी को पकड़ लिया और मैच भी जीत लिए|

फाइनल कब खेला जाएगा

इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है अब 8 तारीख को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा जो भी टीम इस मुकाबले को जीते कि वह टीम इंडिया से फाइनल मुकाबला खेलेगी ऐसा लग रहा है की टीम इंडिया 6th वर्ल्ड कप उठाने वाली है अंडर-19 का देखते हैं क्या होता है ऑस्ट्रेलिया आती है भारत के सामने या फिर पाकिस्तान 11 तारीख को अंदर-19 का फाइनल मुकाबला 1:30 बजे से देखने को मिलेगा|

Leave a Comment

Exit mobile version