WPL 2024 डीपीएल का चौथा मुकाबला अप और दिल्ली के बीच में खेला गया जिसमें दिल्ली ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया और यूपी बारिश की लगातार दूसरी हार हुई?
WPl 2024 UPW VS DC HIGHLIGHTS
UPW vs DC के बीच में चौथा मुकाबला खेला गया जिसमें DC की जीत हुई आप सभी को बता दे कि दिल्ली नेट तहसील के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला दिल्ली के हक में गया दिल्ली के गेंदबाजों ने यूपी के बल्लेबाजों को सिर्फ 118 रनों पर रोक दिया और 119 रन का लक्ष्य मिला दिल्ली कैपिटल को इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल ने 123 रन 1 विकेट पर बना दिए 14 ओवर 3 गेंद में और इस मुकाबले को जीत लिया।
इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच कौन बनी
WPL के चौथे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच में मेरीजन कैप बनी है क्योंकि इन्होंने UP वॉरियर्स को तीन बड़े झटके दिए और तीन विकेट लेकर अपनी टीम को एक छोटा सा लक्ष्य दिलवाया जिसकी मदद से दिल्ली इस मुकाबले को जीत गई ।