Wpl 2024: RCB vs Up Highlights, हारे मैच को इस खिलाड़ी ने जिताया?

WPL 2024 का दूसरा मुकाबला RCB VS UP के बीच मे हुआ जिसमें RCB की जीत हुई 2 रन से UP को RCB ने हराया!

Rcb vs Up Highlights

WPL 2024 RCB VS UP  HIGHLIGHTS

Rcb vs Up के बीच में दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें यूपी वॉरियर्स ने ट्रांजिट कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया वही आरसीबी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट को आकर 157 रनों का लक्ष्य यूपी वारियर्स को दे दिया और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स (UPW) सिर्फ 155 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 2 रन से UP को हारना पड़ा और इस तरह से WPL का दूसरे सीजन का दूसरा मुकाबला आरसीबी (RCB) ने जीत लिया है।

Wpl 2024 के दूसरे मुकाबले में शोभना आशा प्लेयर ऑफ द बनी क्योंकि इन्होंने चार ओवरों में यूपी वॉरियर्स (UPW) के 5 विकेट झटके थे।

Wpl 2024 2nd match highlights: Wpl का दूसरा मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7:30 बजे खेला गया जिसमें यूपी में ट्रांसलेट कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला यूपी के लिए भारी साबित हुआ यूपी वॉरियर्स (UP) को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा वहीं आरसीबी (RCB) ने इस मुकाबले को 2 रन से जीत लिया है आरसीबी (RCB) की जीत में सब्बिनैनी मेघना और रिचा घोष ने तूफानी पारी खेली जिसमें रिचा घोष ने 62 रन बनाए और मेघना ने 53 रन बनाए आरसीबी (RCB) के लिए और इसी दौरान यूपी की तरफ से गायकवाड़ ने दो विकेट झटके और सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट झटके सिर्फ ठाकोर छोड़कर और आरसीबी (RCB) ने यूपी वॉरियर्स (UP) को 157 रनों का लक्ष्य दिया था

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अप वारियर ने इस मुकाबले को दो रन से गवा दिया यूपी (UP) की तरफ से कोई भी खिलाड़ी 40 रन के पार नहीं जा पाया और आरसीबी की शोभा ने 5 विकेट लेकर आरसीबी (RCB) को मैच जीता दिया।

Leave a Comment

Exit mobile version