Rcb Vs Dc Highlights : रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल ने हाई स्कोरिंग मैच में 25 रन से हराया, स्मृति मंधाना ने खतरनाक पारी खेली

Woman’s Premer League 2024 : Rcb vs Dc highlights वूमेन’एस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rcb) की हुई हर दिल्ली कैप्टन (Dc) ने जीता अपना दूसरा मुकाबला?

Dc vs Rcb Highlights

WpL 2024 Rcbw VS Dcw HIGHLIGHTS

वूमेन’एस प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली ने 25 रन से हरा दिया है दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाएं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने धमाकेदार ओपनिंग की लेकिन सिर्फ 169 रन बना सके 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर और इस मुकाबले में 25 रन से हार का सामना करना पड़ बेंगलुरु की तरफ से स्मृति मंधाना कप्तान ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए पर फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी और दिल्ली की तरफ से जी ने तीन विकेट चटकाए|

195 रनों का लक्ष्य का पीछे का नहीं उतरी आरसीबी की टीम की ओपनिंग धमाकेदार हुई मंधना और डिवाइन ने 77 रन की ओपनिंग की इसके बाद डिवाइन 17 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गई और उसके बाद स्मृति मंधाना 43 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हो गई रिचा घोष ने 13 गेंद पर 19 रन बनाएं जॉर्जिया ने 6 रन बनाएं मेघना ने 36 रन बनाए और क्लार्क ने 1 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह बेंगलुरु में 9 विकेट करवा दिया जिसमें बेंगलुरु की तरफ से छह बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाए|

दिल्ली के बल्लेबाजी में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा शेफाली वर्मा ने 50 रन बनाए और आरसीबी की तरफ से क्लर्क और डिवाइन ने 2-2 विकेट लिए थे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल को शुरुआत बहुत अच्छी मिली जिसमें पहले साझेदारी 28 रन की हुई | दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग 17 दिन पर 21 रन बनाकर आउट हो गई और उसके बाद दूसरे विकेट के लिए शेफाली और केप्सी के बीच में 82 रन की साझेदारी हुई | शेफाली वर्मा 31 दिन पर 50 रन बनाकर आउट हुई जेमिमा अपना खाता भी नहीं खोल सकी वहीं केप्सी ने 33 गेंद पर 46 रन बनाये कैफ ने 16 गेंद पर 32 रन की खतरनाक पारी खेली वहीं जेम 36 रन बना करना नाबाद रहीं|

Dc vs Rcb के मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच कौन बनी

WPL का 7th मुकाबला Dc और Rcb के बीच में खेला गया दिल्ली की कप 32 रन बनाएं और साथ ही 4 ओवर में 35 रन देखकर 2 विकेट भी चटकाए और इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला।

DC SCORE – 20 ओवर में 194 रन 5 विकेट पर बनाईं थी ।Rcb SCORE – 20 ओवर में 169 रन 9 विकेट पर बना सकीं और मुकाबले को 25 रन से हार गई।

Leave a Comment

Exit mobile version