विराट कोहली कैसे बने किंग कोहली पूरी दास्तान जाने, इसकी शुरुआत कैसे हुई?

क्रिकेट के गोट कहे जाने वाले विराट कोहली कैसे बने किंग कोहली पूरी दास्तान जाने, इसकी शुरुआत कैसे हुई विराट कोहली आज के युग के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें सब रन मशीन के नाम से भी जानते हैं तो लिए इनकी लाइफ जर्नी के बारे में आपको हम बताते हैं.

      विराट कोहली कैसे बने किंग कोहली पूरी दास्तान जाने

विराट कोहली ने अपनी क्रिकेट करियर का शुरुआत कैसे की

विराट कोहली की शुरुआत होती है 1998 में उनके पिता ले जाते हैं. शर्मा जी के पास और क्रिकेट सीखा दीजिए फिर वही से विराट कोहली का करियर शुरू होता है. बता दें कि अंदर-19 वर्ल्ड कप मलेशिया में कप्तानी करते हैं. और फाइनल विजेता बनते हैं. फिर उसे चीज के बाद सीधा आईपीएल में एंट्री मिलती है. उनको और इनको आरसीबी ने खरीदा बताते हैं. कि इन्होंने जब-जब खेल शानदार प्रदर्शन किया और यह रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में भी जगह बना ली आईपीएल के दम पर और अपनी काबिलियत के दम पर और फिर यह इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलते हैं 2011 का और उसमें एक शतक भी लगते हैं. उसे टीम का बेहतर है जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप उठाया था.

विराट कोहली के ऊपर सबसे बड़ा दुख कब आया

विराट कोहली 70 से ज्यादा टेस्ट मैचेस 2500 से ज्यादा वनडे मैचेस करीबन 6000 से ज्यादा टेस्ट रन और 11000 से ज्यादा वनडे रन अंकनेस सेंचुरी और भैंस का अपार प्यार विराट कोहली के लेकिन हर वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता कहानी है 2006 की जब विराट कोहली करीब 18 साल के थे जिन उंगली को पकड़ कर चलना सीखा उन्हीं का देहांत हो जाता है इनके पिता का 40 पर बैटिंग करते हुए विराट कोहली जब शाम को घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके पिता का देहांत हो गया था जिनका सपना था कि उनका बेटा एक बड़ा क्रिकेटर बने वह आधी रात की जिंदगी की सबसे कठिन रास्ते और वह अपने पापा के सिरहाने पर बैठकर रोते रहे और वह अगली सुबह अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए सफेद जर्सी में निकल चुके हैं. मैच खेलने के लिए जिसमें उन्होंन केला और क्या खूब खेल बता दे की पिता की आंखों का सपना आज देश की आंखों का तारा बन चुका है.

                                   Virat Kohli

विराट कोहली की एग्रेसिव की अग्रसिव ने इन इंडिया को शानदार प्रदर्शन दिलाया

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए एग्रेसिव बैटिंग के साथ एग्रेसिव कप्तानी भी तीनों फार्मेट में की है बता दें कि वह टेस्ट में टीम इंडिया को नंबर वन पोजीशन तक ले गए और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया उनकी ऐसी ऐसी पारी है. जीने देखकर आप बहुत ही ज्यादा खुश होंगे कि विराट कोहली चेंज मास्टर कहे जाते हैं. और इन्हें चेंज करना भी पसंद है.

IPL में RCB के लिए विराट कोहली के लॉयल्टी

बता दे की विराट कोहली रॉयल्टी के लिए भी जाने जाते हैं. इन्होंने आरसीबी के साथ ही शुरुआत की है. और आरसीबी के साथ ही खत्म भी करेंगे क्रिकेट इन्होंने कहा जब तक खेलूंगा तब तक आरसीबी के साथ आईपीएल खेलेगा वरना आईपीएल ही नहीं खेलूंगा इनकी रॉयल्टी पर आप शक नहीं कर सकते हैं.

Virat Kohli

विराट कोहली रिकॉर्ड

विराट कोहली के रिकॉर्ड भी अपार हैं. जिन्हें देखकर आप बहुत ही ज्यादा खुश होंगे तो विराट कोहली के रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार के हैं.

Test– 112 मैच में 8848 रन बना चुके हैं 49 की औसत से 29 शतक और 30 अर्धशतक सर्वाधिक 249 रन 110 कैच टेस्ट की पूरी बिन बाजी में एक भी विकेट नहीं पाए हैं.

ODI– 292 मैच में 13848 रन बना चुके हैं 67 की औसत से 50 शतक और 72 अर्धशतक सर्वाधिक 183 रन 151 कैच गेंदबाजी बेस्ट 13/1 ऑडी की पूरी गेंदबाजी में इन्होंने 5 विकेट लिए है.

T20I– 115 मैच में 4037 रन बना चुके हैं 52 की औसत से शतक और 37 अर्धशतक सर्वाधिक 122 रन 50 कैच गेंदबाजी बेस्ट 13/1 T20 की की पूरी गेंदबाजी में इन्होंने 4 विकेट लिए हैं|

IPL– 237 मैच में 7263 रन बना चुके हैं 49 की औसत से 7 शतक और 50 अर्धशतक सर्वाधिक 113 रन 107 कैच गेंदबाजी बेस्ट 25/2

Leave a Comment

Exit mobile version