IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है उससे पहले सभी टीमों ने अपने कप्तान और उप कप्तान का ऐलान कर दिया है 5 दिन से कम समय बचा है ।
IPL-17 की सभी 10 टीमों के कप्तान और उप कप्तान इस प्रकार हैं
Ipl 2024 में (MI) मुंबई का कप्तान कौन है
Ipl के इतिहास की सबसे पसंदीदा टीम में से एक मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान का किया ऐलान बता दे कप्तान हार्दिक पांडे हैं और उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।
Ipl 2024 में (CSK) चेन्नई सुपर किंग का कप्तान कौन है
आईपीएल के इतिहास की सबसे प्रसिद्ध टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग का कप्तान एक बार फिर से थाला यानी कि महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है और वही उप कप्तानी रविंद्र जडेजा के हाथ में है।
Ipl 2024 में (RCB) बेंगलुरु का कप्तान कौन है
सबसे पसंदीदा टीम में से एक सबसे खतरनाक टीम में से एक बेंगलुरु टीम की कप्तानी एक बार फिर से फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी वही कप्तानी विराट कोहली करते हुए नजर आएंगे इस बार विराट कोहली की टीम आरसीबी ट्रॉफी उठाने में सक्षम दिखाई दे रही है।
Ipl 2024 में (KKR) कोलकाता का कप्तान कौन है
कोलकाता टीम की बात करें तो इस बार भी कोलकाता टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए दिखाई देंगे जो की बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह कप्तान की बात करें तो नितीश राणा के हाथों में होगी।
Ipl 2024 में (GT) गुजरात का कप्तान कौन है
गुजरात की टीम एक फाइनल उठा चुकी है और दूसरे फाइनल के तक पहुंची थी लेकिन नहीं उठा पाई बता दे कि इस बार उसे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में चले गए हैं इसकी वजह से अब गुजरात के कमान शुभ्मन गिल के हाथों में है और उप कप्तान होंगे राशिद खान जो की बहुत ही खतरनाक हिंदी बाजी के लिए जाने जाते हैं।
Ipl 2024 में (DC) दिल्ली का कप्तान कौन है
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली की टीम बहुत ही ज्यादा उत्साहित देख रही है बता दें कि दिल्ली के कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे वही वह कप्तानी इस बार डेविड वार्नर करते हुए दिखाई देंगे जो कि पिछले सीजन दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे थे।
Ipl 2024 में (LSG) लखनऊ का कप्तान कौन है
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ही रहेंगे और उप कप्तान इस बार चेंज हो चुके हैं बता दें कि इससे पहले कुणाल पांड्या थे वह लखनऊ के उप कप्तान अब निकोलस पूरन कप्तान होंगे।
Ipl 2024 में (SRH) हैदराबाद का कप्तान कौन है
आईपीएल 2024 में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए पेट कमेंट्स दिखाई देंगे जिन्होंने अभी-अभी ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताया है और वह कप्तानी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी।
Ipl 2024 में (RR) राजस्थान का कप्तान कौन है
आईपीएल 2024 में राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसंग करते हुए दिखाई देंगे वही वह कप्तान की बात करें तो जोस बटलर होंगे।
Ipl 2024 में (KXIP) पंजाब का कप्तान कौन है
आईपीएल के इतिहास में एक बार फाइनल खेलने वाली पंजाब किंग के कप्तान शिखर धवन है और वहीं उप कप्तान सेम कारण है।