CSK के कप्तान MS Dhoni IPL 2024 की तैयारी में जुट गए हैं। ट्रेनिंग करने के दौरान धोनी एक बल्ले का उपयोग करते हुए दिखाई दिए जिसमें बचपन के दोस्त की दुकान का स्टीकर लगा था। धोनी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। ऐसे ही एमएस पिछले साल भी धोनी ने अपने बल्ले के स्टीकर्स से कई पूर्व स्पॉन्सर का शुक्रिया किया था।
एमएस धोनी की एक फोटो ने मचाया तहलका
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने आगामी सीजन के लिए तैयारी जुट चुके हैं। एमएस धोनी रांची में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जो फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एमएस धोनी नेट्स पर जिस बल्ले से ट्रेनिंग कर रहे थे, उस पर ‘प्राइम स्पोर्ट्स’ का स्टीकर है।
फैंस ने सोशल मीडिया के जरिये पता किया कि धोनी का अपने बचपन के दोस्त की दुकान का प्रचार करने का अनोखा तरीका बहुत अच्छा है । एमएस धोनी कई बार बता चुके हैं कि बचपन से उन्हें कितने लोगों का प्यार और स्नेह मिला और उन दोस्तों का प्यार अब भी बरकरार है और उनका वो शुक्रिया अदा करते हैं।
धोनी अपने दोस्त की मदद से ही पहली बार करियर में बैट का स्पॉन्सर किया था। 2016 बायोपिक ड्रामा एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में क्रिकेटर का अपने दोस्तों के प्रति लगाव बड़ी स्क्रीन पर दिखाया है। परमजीत सिंह पूर्व भारतीय कप्तान के समर्थक रहे हैं और एमएस धोनी के बचपन के दोस्त भी है ।
आईपीएल 2024 में नजर आएंगे धोनी
धोनी आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे। पिछले साल सीएसके को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने बताया था की वो एक साल और खेलेंगे । इस प्रकार धोनी ने संन्यास की खबरों को बकवास बताया था। शायद धोनी का यह लास्ट IPL हो सकता है |
कई बार कर चुके हैं प्रचार एमएस धोनी
यह पहला मौका नहीं हैं जब एमएस धोनी अपने बल्ले के जरिये किसी कंपनी का प्रचार करते दिखे हो। पिछले साल भी IPL में धोनी ने पुराने स्पॉन्सर के स्टीकर को लगाकर पूरा सीजन बिताया था। यह धोनी की तरफ से सभी पुराने स्पॉन्सर को शुक्रिया अदा था, जिन्होंने उनकी मदद की थी। वर्ल्ड कप 2019 में भी धोनी ने कई अलग-अलग ब्रांड के बल्ले का स्टीकर के साथ उपयोग किए थे।