Ind vs Eng 3rd test 1st day highlights, रोहित और जडेजा ने शतक लगाया, सरफराज सरफराज की खतरनाक बारिश आई!

Ind vs Eng के बीच पांच टेस्ट मैचो का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा जिसमें टीम इंडिया ने खतरनाक प्रदर्शन दिखाया पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बना दिया है।

Ind vs Eng 3rd test 1st day highlights

Ind vs Eng: 3rd test 1st day highlights

Ind vs End के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें पहले दिन का खेल समाप्त हो गया हैं टीम इंडिया ने ताजी कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया रोहित के साथ यशस्वी जयसवाल आए और वह 10 रन पर आउट हो गए उसके बाद सुमन गिल आए वह भी जीरो रन पर आउट हो गए फिर आए रजत पाटीदार वह भी कुछ खास नहीं कर पाए वह भी आउट हो गए 33/3 विकेट हो गया था।

रोहित और जडेजा की परी ने टीम इंडिया को बचाया : रोहित शर्मा का साथ देने के लिए आए रविंद्र जडेजा जिसमें दोनों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन दिखाए 202 रन की साझेदारी हुई जिसमें रोहित शर्मा ने 196 गेंद पर 131 रन की खतरनाक पारी खेली उसके बाद रोहित शर्मा आउट हो गए। फिर आए रविंद्र जडेजा का साथ देने के लिए सरफराज खान जिन्होंने खतरनाक पारी खेली अपने पहले ही डेब्यू मैच में 66 गेंद पर 62 रन बनाकर वह रन आउट हो गए। बता दे कि उन्होंने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगा दिया जिसकी मदद से टीम इंडिया 300 पर हो गई। खेल गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। जिसमें रवीन्द्र जडेजा 110 रन पर खेल रहे हैं ।और उनका साथ दे रहे हैं कुलदीप यादव जिन्होंने 1 रन बनाया है।

इंग्लैंड के गेंदबाजों को कैसा रहा प्रदर्शन: इंग्लैंड की तरफ से पहले दिल की गेंदबाजी में मार्क वुड ने 3 विकेट लिया और वही टॉम हॉटली ने 1 विकेट लिया है। और सभी खाली हाथ रह गए हैं।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है बता देगी दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर खड़ी हुई है जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वो 2-1 बढ़त कर लेगा तो दोनों टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगी इंडिया इसको जीतकर इंग्लैंड के ऊपर बढ़त बनाने की तैयारी में लगी हुई है।

Leave a Comment

Exit mobile version