आगामी IPL के लिए IPL Auction में CSK टीम ने खतरनाक टीम बना डाली है बता दे की धोनी की कप्तानी में एक बार फिर से CSK धमाल मचाने वाली है CSK Team में पाँच खतरनाक खिलाड़ी शामिल हुए है |
CSK टीम में कौन आया कौन गया चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड
धोनी की सीएसके टीम ऐसे ही सबकी फेवरेट टीम नहीं बनी हुई है इसमें ऐसे चयन करता है जो की टीम को ऊँचाइयों तक ले गए हैं बता दें कि इस बार की IPL ऑक्शन में सीएसके ने बहुत ही अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया है |
पहले खिलाड़ी है रचित रविंद्र जिनको सीएसके टीम ने 1 करोड़ 80 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया है |
दूसरे खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर जिनको सीएसके टीम ने 4 करोड़ रुपये में एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है|
तीसरे खिलाड़ी है डेनियल मिचेल जिनको सीएसके टीम ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है|
चौथवे खिलाड़ी है समीर रिजवी उनकैप्ड खिलाड़ी जो UP के मेरठ से आते हैं जिनको सीएसके टीम ने भारी भरकम राशि दी बता दे कि यह अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं मिडिल ऑर्डर के लिए अंबाती रायडू की जगह पर खेलने के लिए शामिल किया है इनको सीएसके टीम ने 8 करोड 40 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है
पाँचवे खिलाड़ी है जिनको सीएसके टीम ने अपनी टीम में शामिल किया मुस्तफिजूर रहमान जिनको सीएसटी ने 2 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में खरीदे 6 खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रविंद्र (1.80 करोड़), डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तिफिजुर रहमान (2 करोड़), अरावेली अवनीश (20 लाख).
चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किए हुए 19 खिलाड़ी- अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.
आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड- अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.