IND Vs ENG 1st Test में Team India की शर्मनाक हार के 5 गुनहगार ! जीते हुए मैच में करवाया शर्मसार!

IND Vs ENG 1st Test में Team India की शर्मनाक हार के 5 गुनहगार इन खिलाड़ियों ने जीते हुए मैच में करवाया शर्मसार हार एक समय ऐसा लग रहा था कि मुकाबला इंडिया ही जीतेगी लेकिन ऐसा हुआ कि यह मुकाबला इंडिया को गवाना पडा.


तो कौन से वह पाँच खिलाड़ी है जिन्होंने टीम इंडिया को जीते हुए मैच को हराया

जीता हुआ मैच था अगर किसी भी टीम ने पहली पारी में 190 रन की बढ़त ले ली है और 5 विकेट 163 रनों पर गिरा दिया है तो उसे टीम का जीतना तय है लेकिन यही तो हमारे गेंदबाजों से नहीं हुआ बता दे की जब तक वह पांच विकेट गिरे तब तक टीम इंडिया को 200 से ज्यादा की लीड दे चुकी थी इंग्लैंड.

जीते हुए मैच में कैसे हर हुई हैं वह बताने से पहले एक बार पूरे मैच की समरी बताते है बता दें कि इंग्लैंड ने ट्रांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे वही टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की इसमें 436 रन बनाए और 190 रन की लीड ले ली दूसरी तरफ इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने 190 रन के लीड के साथ इंग्लैंड ने 230 रन का टारगेट भी दे दिया बता दें की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 420 रन बना दिए और इंडिया ने इस टार्गेट को नहीं पूरा कर पाई बता दें की टीम इंडिया को इस मुकाबले में 28 रनों से सर्वनक हर मिली तो वह कौन से पाँच खिलाड़ी है जिनकी वजह से टीम इंडिया हारी है.

कौन है वह पाँच गुनहगार

तो सबसे पहले गुनहगार होंगे हमारे सबसे खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्होंने पहले पारी में बनाये 23 रन और दूसरे मुकाबले में बनाये 0 रन और इनकी वजह से टीम इंडिया को हार मिली.

तो दूसरे गुनहगार है अपना सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्होंने पहली पारी में 24 रन बनाए और दूसरी पारी में 40 रन बनाए तो आपको ओपनिंग बल्लेबाजी दी जाती है 40 और 23 रन बनाने के लिए नहीं वह भी टेस्ट में आपकी ऐसी कप्तानी रही तो आपको भी गुनाहगार ही माना जाएगा.

तीसरी गुनहगार है श्रेयस अय्यर बता दें की पहली पारी में 35 रन बनाकर आउट हो गए और जब टीम को ज्यादा जरूरत थी तो वह सिर्फ तेरा 13 रन बनाकर आउट हो गए.

चौथी गुनहगार अक्षर पटेल भी है बता दे कि उन्होंने पहली पारी में 45 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में उन्हें ऊपर भेजा गया था जिसमें उन्होंने 17 रन बनाए हैं बता दे कि उन्होंने विकेट भी लिए और उन्हें ऊपर भेजा गया था तो उन्हें अच्छा खेलना था लेकिन वह अच्छा भी नहीं खेल पाए और अपनी टीम की जरूरत को पूरा भी नहीं कर पाए तो यह भी एक गुनाहगार है.

और पांचवें गुनहगार है हमारे सभी गेंदबाज बता दे जब 163 पर पाँच विकेट गिरा देते हैं और उसके बाद सीधा 420 बनवा देते हैं तो आप सभी जिम्मेदार हैं बता दें कि चाहे वह अश्विन हो जिन्होंने 126 रन दे दिया चाहे रविंद्र जडेजा हो जिन्होंने 131 रन दे दिया और चाहे अक्षर पटेल जिन्होंने 77 रन दे दिए सिर्फ 16 ओवर में.

तब खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 28 रन से सर्वनक हार मिली है|

Leave a Comment

Exit mobile version