Wpl 2024 का फाइनल मुकाबला होगा आज जिसमें मुंबई को हराकर आरसीबी फाइनल में पहुंची है दिल्ली और आरसीबी के बीच में उपल 2024 का फाइनल मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा ।
दिल्ली-बैंगलोर फाइनल मुकाबला पिच रिपोर्ट (DC vs RCB Pitch Report, Final Match)
दिल्ली और बेंगलुरु के बीच उपल 2024 का फाइनल मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में 7:30 बजे दिल्ली में खेला जाएगा Wpl 2024 में दिल्ली ने 8 मुकाबले खेले जिसमें से 2 में हार मिले और 6 में जीत मिली है और वही बेंगलुरु ने 8 मुकाबले में 4 मुकाबले जीते हैं 4 मुकाबले गवाएं हैं और सेमीफाइनल में मुंबई को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है पीच की बात करें तो यह बैटिंग सपोर्टिंग पीच है जिसमें जो भी टीम टॉस जीतती है वह बल्लेबाजी करने का फैसला लेती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्क्वॉड (Royal Challengers Bangalore Squads)
स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष , दिशा कासात, एस मेघना, इंद्राणी रॉय, सतीश शुभा, हीदर नाइट, सिमरन बहादुर, एन डि क्लेर्क, सोफी डेवाइन, श्रेयांका पाटिल, एलिसे पैरी, आशा शोभना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सोफी मोलिनू, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड (Delhi Capitals Women Squads)
मेग लानिंग (कप्तान) , लौरा हैरिस, तान्या भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिसे कैप्सी, मारिजेन कैप, शिखा पांडे, अनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मिन्नु मनी, पूनम यादव, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधु, राधा यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल, वी स्नेहा दीप्ति।