Wpl 2024: Mi vs Dc Highlights, मुंबई की चार विकेट से शानदार जीत हुई ?

WPL 2024 का आगाज हो गया जिसमें पहला मुकाबला MI VS DC के बीच मे हुआ जिसमें मुंबई की शानदार जीत हुई चार विकेट से दिल्ली के विशाल स्कोर को मुंबई ने आसानी से चेज कर लिया!

Wpl
Wpl

Wpl 1st मैच MI VS DC HIGHLIGHTS

Miw vs dcw के बीच में wpl का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमें दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रनों का विशाल स्कोर बनाया मुंबई को जीतने के लिए 172 रनों की जरूरत थी लेकिन मुंबई ने 173 रन मार कर इस मुकाबले को चार विकेट रहते जीत लिया है ।

Wpl 2024 के पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच बनी है जिसमें उन्होंने 34 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद कुल 55 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया था ।

Wpl 2024 1st match highlights

वूमे’स प्रीमियर लीग (wpl) दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें दिल्ली की तरफ से शेफाली वर्मा 1 रन पर आउट हो गई वही दिल्ली के कप्तान लर्निंग ने 31 रन पर आउट हुई और एलिस कैप्सी ने खतरनाक 75 रन बनाए जेमिमाह रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए मेरी मारिज़ैन कैफ ने 16 रन बनाए और एनाबेल सदरलैंड ने 1 रन की मदद से दिल्ली का कुल स्कोर 171 रन रहा जिसमें मुंबई की तरफ से शबनिम इस्माइल ने एक विकेट लिया अमनजीत कौर ने दो विकेट लिया और नेट साइबर ब्रांड ने भी 2 विकेट लिया मुंबई को 172 का लक्ष्य दिल्ली ने दिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर इस मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया बता दे की मुंबई की तरफ से हेले मैथ्यूज जीरो फिर आउट हुई यास्तिका भाटिया 57 रन बनाये और नैट साइवर-ब्रंट 19 रन हरमनप्रीत कौर 55 रन अमेलिया केर 24 रन पूजा वस्त्राकर 1 रन अमनजोत कौर 3 रन एस सजना ने लास्ट गेंद पर छक्का मार कर में जीता दिया दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में लिक केएफसी और अरुंधति रेड्डी ने तो 2-2 विकेट लिए और मारिज़ैन कैप और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट लिया था ।

मुंबई इंडियंस महिला प्लेइंग इलेवन: मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक।

दिल्ली कैपिटल्स महिला प्लेइंग इलेवन: दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।

Leave a Comment