Wpl का रोमांस पड़ता जा रहा है Miw vs Upw के बीच धमाकेदार मुकाबले में मुंबई की शानदार जीत हुई जिससे मुंबई को प्वाइंट टेबल में फायदा हुआ।
Miw vs Upw Highlights
Wpl 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई और यूपी के बीच में खेला गया जिसमें मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला मुंबई के हक में गया मुंबई ने इस मुकाबले को 42 रन से जीत लिया मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाई थी और यूपी 161 रनों का लक्ष्य दिया था अप इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी और सिर्फ 118 रन बना सके 20 ओवर में 9 विकेट पर और इस मुकाबले को 42 रन से यूपी ने गंवा दिया।
यूपी की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली और वही मुंबई की तरफ से नेट सीवर ब्रट ने 45 रनों की पारी खेली खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 42 रन से इस मुकाबले को जीत लिया।
Wpl 2024 का पॉइंट टेबल कैसा है
प्वाइंट्स टेबल में मुंबई तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर आ चुकी है पहले स्थान पर दिल्ली है तो दूसरे स्थान पर मुंबई और तीसरे पर आरसीबी चौथ पर यूपी पांचवें पर गुजरात है।
इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच कौन बनी
खेल के मुकाबले में मुंबई की खिलाड़ी नेट सीवर ब्रट प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी।
Total Score
Miw: 160/6
Upw: 118/9