India vs England Highlights पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें इंग्लैंड को 246 रनों पर रोक दिया वही टीम इंडिया ने 119 रन बना लिए है 1 खो दिया है
India vs England Highlights, Ind vs Eng 1st Test, First Day Review
इंडिया और इंग्लैंड के बीच में पाँच मैचो के टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया बता दे कि इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें इंग्लैंड की पूरी टीम ने 10 विकेट गवा कर कर 246 रन बना पाई और टीम इंडिया की तरफ से जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट लिया और बुमराह ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए बात करें इंग्लैंड की तरफ से तो इंग्लैंड की तरफ से खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक ने 70 रन बनाए.
कैसा रहा टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ पहला दिन टेस्ट में
टीम इंडिया ने पहले दिन की टीम का 10 विकेट लेकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी इंग्लैंड को शोक में डाल दिया बता दे की टीम इंडिया और बल्लेबाजी कर रही है जिसमें यशस्वी जायसवाल ने खतरनाक प्रदर्शन किया है उन्होंने अभी तक खेले गए मुकाबले में 70 के ऊपर 76 रन बना चुके हैं और उनके साथ दे रहे हैं शुभ मंगल जिन्होंने 43 गानों पर 13 रन बनाया है बात करें विराट कोहली रोहित शर्मा की तो उन्होंने 27 गेंद पर 24 रन बनाकर अपना विकेट करवा दिया है तो टीम इंडिया का स्कोर 119 रन है एक विकेट पर एक दिन की समाप्ति पर.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन ऐसी है
Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes (c), Ben Foakes(w), Rehan Ahmed, Tom Hartley, Mark Wood, Jack Leach
इंडिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी है
Rohit Sharma(c), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, KL Rahul, Shreyas lyer, Ravindra Jadeja, Srikar Bharat(w), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj