इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। भारतीय टीम राजकोट में पहुंच चुकी है। तीसरे टेस्ट में ध्रुव जुरेल डेब्यू कर सकते हैं।
India vs England 3rd Test Match: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मैदान पर 15 फरवरी से खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच का रिजल्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी। पहले दोनों टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहे हैं, ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में भी मैदान पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। टीम इंडिया के प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट टीम में बैक टू बैक मौके मिले, लेकिन वह कुछ खास अपने प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिसकी वजह से राजकोट में भारत की ओर से विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को मौका मिला सकता हैं।
ध्रुव जुरेल की बात करें तो 23 साल के इस विकेटकीपर बैटर ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 30 साल के केएस भरत ने भारत की ओर से कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 12 पारियों में 20 के मामूली औसत से महज 221 रन बनाए हैं। केएस भरत टेस्ट में यहाँ तक कि एक भी 50+ स्कोर नहीं बना पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच की चार पारियों में केएस भरत ने 41, 28, 17 और 6 रन बनाए हैं।