Wpl के मुकाबले में रोमांच बढ़ता जा रहा है Ggt Vs Upw के मुकाबले में गुजरात की दूसरी जीत हुई।
Ggt vs Upw Highlights
Wpl 2024 का 18वां मुकाबले में गुजरात और यूपी के बीच खेले गए मैच में गुजरात की दूसरी जीत है Upw 6 पॉइंट के साथ Wpl में बनी हुई है गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और यूपी इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई इस मुकाबले में यूपी को 8 रन से हर का सामना करना पड़ा यूपी 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन पर सिमट गई ।
यूपी की तरफ से बल्लेबाजी में दीप्ति शर्मा ने खतरनाक साथ गेंद पर 88 रन की परी की और यूपी की तरफ से कोई भी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन नहीं दे सका वही गुजरात की तरफ से मुनि ने नवाद 52 गेंद पर 74 रन की पारी खेली थी।
Wpl 2024 Points Table Update
Wpl 2024 प्वाइंट टेबल में उलट फेर हो गया क्योंकि यूपी की हार ने एक बार फिर से गुजरात को प्वाइंट टेबल में वापसी करवा दी है पहले स्थान पर 10 प्वाइंट के साथ दिल्ली बनी हुई है दूसरे पर 10 प्वाइंट के साथ मुंबई और तीसरे पर 6 प्वाइंट के साथ आरसीबी चौथ पर 6 प्वाइंट के साथ यूपी और पांचवें पर 4 प्वाइंट के साथ गुजरात।
इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच कौन बनी
खेल गए मुकाबले में गुजरात की शबनम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि इन्होंने 3 विकेट लेकर गुजरात को 8 रन से जीतने में बड़ी भूमिका निभाई है।
Full Score
Ggt: 20 ओवर में 152/8
Upw: 20 ओवर में 144/5