WPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में शेफाली ने लगाई छलांग, मंधाना को छोड़ा पीछे, पहुची इस स्थान पर ?

Wpl 2024 का रोमांच बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है क्योंकि अब एलिमिनेटर मुकाबले हो आज जो भी टीम हारेगी वह बाहर चले जाएगी इसमें ऑरेंज कैप की रेस में भी रोमांच आ चुका है?

Wpl 2024
Wpl 2024

Wpl 2024 में कौनसी टीम बाहर गई, अभी है

महिला प्रीमियर लीग Wpl 2024 में दो टीम बाहर हो चुकी है और एक टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और दो टीम एलिमिनेटर मुकाबले खेलेंगे अरे कौन सी टीम बाहर हुई है तो यूपी और गुजरात बाहर हो चुकी है दिल्ली फाइनल में पहुंच चुकी है मुंबई और बेंगलुरु के बीच में एलिमिनेटर मुकाबले खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में दिल्ली से खेलेगी और जो हारेगी वह बाहर हो जाएगी।

ऑरेंज कैप की रेस कैसी है Top 5 में कौन किस नंबर पर है

ऑरेंज कैप में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं.

1. 31 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लर्निंग आठ मैचों में 308 रन के साथ पहले स्थान पर हैं।

2. यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा 295 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

3. गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी 285 रन के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

4. शेफाली वर्मा 265 रन के साथ चौथे स्थान पर जबकि स्मृति मंधाना 259 रन के साथ है ।

5. पांचवें स्थान पर हैं आप सभी को बता दे की दीप्ति शर्मा और मोनी की टीम में बाहर हो चुकी है अब इन दोनों को पछाड़कर स्मृति मंधाना आगे जा सकते हैं।

Leave a Comment