Dcw Vs Ggt Highlights : दिल्ली ने जीता तीसरा मुकाबला, मचाई खालबली प्वाइंट टेबल मे पहुच गई यहाँ ?

Woman’s Premer League 2024 : Dcw Vs Ggt Highlights बताते है वूमेन’एस प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात (Ggt) की हुई हार दिल्ली (Dc) ने जीता अपना तीसरा मुकाबला?

Dcw Vs Ggt Highlights
Dcw Vs Ggt Highlights

Dcw Vs Ggt HIGHLIGHTS

वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का दसवां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच में खेला गया इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला उसके हक में नहीं गया दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162 रन बनाए 8 विकेट गवाकर गुजरात को 163 रनों का लक्ष्य मिला और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम सिर्फ 20 ओवरों में 8 विकेट पर 138 रन बना सकी और इस मुकाबले को 25 रन से गुजरात हार गई।

WPL Points Table Update

WPL के दसवीं मुकाबले में दिल्ली ने मुकाबले को जीतने के साथ ही Points Table में नंबर वन पर पहुंच गई वहीं दूसरे स्थान पर मुंबई तीसरे स्थान पर यूपी और चौथे स्थान पर आरसीबी पांचवें स्थान पर गुजरात है।

Dcw Vs Ggt के मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच कौन बनी

WPL 2024 में दसवां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच में खेला गया जिसमें दिल्ली की जीत हुई इस मुकाबले में दिल्ली की जिस जॉनसन मैन ऑफ द मैच बनी क्योंकि इन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिया था।

DCW SCORE – 20 ओवर में 163 रन 8 विकेट पर बनाईं थी ।

GGW SCORE – 20 ओवर में 138 रन 8 विकेट गवा कर इस मुकाबले को 25 रन हार गई।

Leave a Comment