WPL 2024 में तीसरा मुकाबला गुजरात साइंस और मुंबई इंडियंस (GG vs MI) के बीच खेला गया जिसमें मुंबई ने मुकाबले को जीत लिया और गुजरात की हार से शुरूवात हुई!
Wpl 2024 3rd मैच GG VS MI HIGHLIGHTS
GG vs MI के बीच में तीसरा मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई की लगातार दूसरी जीत हुई मुंबई में तक ऐड कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गुजरात टीम को सिर्फ 125 रन पर समेंट दिया जिसके वजह से मुंबई को 126 चरणों का लक्ष्य मिला और इस लक्ष्य का पूछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 18 ओवर 2 गेंद में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया और मुंबई ने WPL 2024 का दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है ।
Wpl के तीसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच कौन बनी
Wpl का तीसरा मुकाबला Gg vs Mi के बीच खेला गया जिसमें मुंबई की अमेलिया केयर प्लेयर ऑफ द मैच बनी हैं क्योंकि उन्होंने पांच विकेट लिए और 31 रन भी बनाये है।