IPL 2024 में इस नियम से Sharfraz khan के ऊपर होगी पैसों की बौछार, कौन-कौन सी टीम लगा सकती है बोली?

IPL 2024 का आगाज जल्द ही हो जाएगा उससे सरफराज खान (Sharfraz khan) के ऊपर पैसों की बौछार हो सकती है कौन-कौन सी टीम इस खिलाड़ी के ऊपर पैसा लगाने के लिए तैयार खड़ी है इस नियम से खरीदेंगे आईपीएल फ्रेंचाइजी इनको?

Ipl 2024 sharfraz khan
Ipl 2024 sharfraz khan

IPL 2024 कब शुरू होगा

आईपीएल (IPL) 2024 का आगाज होने में कुछ ही समय रह चुका है आप सभी को बता दो दोस्तों की आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू हो जाएगा जिसमें सभी टीमें अपनी तैयारी में जुड़ चुके हैं इसमें पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच में खेला जाएगा उसके पहले IPL 2024 की ओपनिंग सेरिमनी भी मनाई जाएगी।

सरफराज खान के ऊपर कौन-कौन सी टीम दाव लगा सकते हैं: IPL 2024 में सीएसके सरफराज खान (Sharfraz khan) को अपनी टीम में शामिल कर सकती है इसके बजाय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस खिलाड़ी के ऊपर दाव लगा सकती है मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के लिए और उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी जिन्होंने इनको रिलीज कर दिया था दिल्ली कैपिटल भी एक बार फिर से इनके ऊपर दम लगा सकती है खेलने के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर यह फिर से आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपने खेल से रिझा लिया है।

किस नियम से IPL 2024 में आएंगे सरफराज खान:आप सभी को बता दे दोस्तों की आईपीएल 2024 में सरफराज खान (Sharfraz khan) को दिल्ली कैपिटल ने रिलीज कर दिया था लेकिन अगर कोई भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर खेलने से अनुपस्थित रहता है या फिर वह चोट के चलकर बाहर हो जाता है तो उनकी जगह पर सरफराज खान को वह टीम अपनी टीम में ला सकते हैं।

सरफराज खान का आईपीएल करियर कैसा है: Ipl में पहली बार सरफराज खान (Sharfraz khan) को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था और दिल्ली कैपिटल पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं लेकिन इस बार इन्हें किसी भी टीम ने खरीदा नहीं और यह अनसोल्ड रहे लेकिन इनके ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो अभी तक खेले गए आईपीएल में सरफराज खान ने 50 माचो में 585 रन लगाए हैं जिसमें इन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है और 67 रन इनका बेस्ट रहा है आईपीएल करियर में।

Leave a Comment