IND VS ENG: तीसरे दिन ऑल आउट हुए Team India, 3 खिलाड़ी शतक से चूके 436 रन बना रही है टीम इंडियन और 190 रन की बढ़त बना ली है इंग्लैंड से?
India Vs England 1st Test 3rd Day Highlights
इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग करने आई टीम इंडिया के स्कोर कार्ड की बात करें तो यशस्वी जयसवाल 84 गेंद पर 80 रन लगाए रोहित शर्मा 27 गेंद पर 24 रन लगाए केएल राहुल 123 गेंद पर 86 रन लगाए शुभमन गिल 66 गेंद पर 23 रन लगाए श्रेयस अय्यर 63 गेंद पर 35 रन लगाए शिखर भारत 81 गेंद पर 41 रन लगाए रविंद्र जडेजा 180 गेंद पर 87 रन लगाए और अश्विन 11 गेंद पर 1 रन लगाए अक्षर पटेल 100 गेंद पर 45 रन लगाए मोहम्मद सिराज 2 गेंद पर 0 रन लगाएज सप्रीत बुमराह 1 गेंद पर 0 रन लगाए टोटल टीम इंडिया का 436 रन बना 10 विकेट कर कर 121 ओवर में वोटिंग इंडिया ने इंग्लैंड को 190 रनों का लीड दे दिया है.
इंडिया के तीन बल्लेबाज चुके शतक से
टीम इंडिया की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अपनी सेंचुरी से चुके बता दे की यशस्वी जयसवाल 80 रन लगाए है वहीं रविंद्र जडेजा जिन्होंने 87 रन लगाए है और केएल राहुल जिन्होंने 86 रन लगाए थे अगर इंडिया के चौथे दिन टेस्ट मैच खत्म करना है तो इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजी को जल्दी खत्म करना होगा देखते हैं क्या होता है इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है.
इंग्लैंड की तरफ की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टॉक ने 80 रन लगाए थे वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जो रूट ने 4 विकेट लिए.
आप सभी को बता दे कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे और इंडिया ने 436 रन बनाकर 190 रनों का लीड दे दिया है और तीसरे दिन इंग्लैंड सेकंड इनिंग बल्लेबाजी कर रही है जिसमें उन्होंने अभी तक 15 ओवर में 89 रनों पर एक विकेट गवाया है|